प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान के तहत शिविरों का कार्यक्रम
जालोर राज्य सरकार द्वार चलाये गये प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 9 अक्टूबर को चितलवाना पंचायत समिति की हाडेचा ग्राम पंचायत तथा 11 अक्टूबर को आहोर पं.सं. की आईपुरा, सायला पं.स. की आंवलोज, भीनमाल पं.स. की पुनासा, बागोड़ा पं.स. की कावतरा, रानीवाड़ा पं.स. की दईपुर व सरनाऊ पं.स. की नानौल ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किये गये है। इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 11 अक्टूबर को जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 5 के लिए वैद्यनाथ महादेव मंदि गोडिजी जालोर में, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 4 के लिए नगरपालिका परिसर में तथा 9 व 11 अक्टूबर को सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 3 के लिए सांचौर नगरपालिका कार्यालय शिविर आयोजित होंगे।
Tags
jalore