अघोषित बिजली कटौती को लेकर उपखंड अधिकारी को जसवंतपुरा को ज्ञापन


अघोषित बिजली कटौती को लेकर उपखंड अधिकारी को जसवंतपुरा को ज्ञापन 

मोदरान

मोदरान/बासडाधनजी। जालोर जिले के ग्रामीण क्षैत्रौ में प्रशासन गांवों  के संग अभियान के तहत शुक्रवार को  ग्राम पंचायत जोडवाडा में  विधानसभा क्षेत्र भीनमाल  के जोडवाडा, बासड़ाधनजी , सैरणा, धानसा , मोदरान गांव व रेलवे स्टेशन सहीत आसपास के  गांवों में विधुत विभाग द्वारा में पिछले कई दिनों से हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर शिविर प्रभारी सुनिता मीणा  जसवन्तपुरा उपखंड अधिकारी  को क्षैत्र के बासड़ा धनजी सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर सिंह बालावत व  सरपंच संतोष कंवर बालावत के नेतृत्व में व सभी गांवों के सरपंचों ने ज्ञापन देकर बताया कि क्षैत्र में शाम को 6बजे से रात 10बजे तक हमेशा विद्युत कटौती की जा रही है जिससे रात्रि में क्षैत्र में गर्मी , उमंस व मच्छरों की भरमरार से रात्रि में ग्रामीणों को बहुत भारी परेशानी हो रही है।
 इस मौके पर बासड़ा धनजी  सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर सिंह बासड़ा धनजी सरपंच संतोष कंवर बालावत, जोडवाडा सरपंच  भोपाल कंवर, धानसा ,सैरना , मोदरान सरपंच सहित जिला परिषद सदस्या मनीषा पुरोहित जोडवाडा , जिला परिषद सदस्या सूकी देवी राजपुरोहित बासड़ाधनजी, पंचायत समिति सदस्या झिणी देवी ,किसान मोर्चा जिला मंत्री रमेश सेन , भाजपा वरिष्ठ नेता लालसिंह राठौड़, धानसा, वरिष्ट भाजपा नेता रतनसिंह चम्पावत लूर  किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष उगम सिंह कोलर ,युवा मोर्चा गजराज सिंह राठोड ,किसान मोर्चा उपाध्यक्ष साँवलाराम जोडवाडा, माधु सिंह चौहान ,  पांचाराम प्रजापत महामंत्री , रमेश प्रजापत महामंत्री, अर्जुन हिरागर , मंडल उपाध्यक्ष कपूरा राम लुहार मंडल उपाध्यक्ष निसार चौहान तवाब अशोक प्रजापत तवाव ,मंचाराम लोहार,रमेश गर्ग ,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सविता गोस्वामी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि  हरिभाई वागरी धानसा एवं काफी संख्या में सरपंच व वार्ड पंच कार्यकर्ता मौजूद थे।
और नया पुराने