खाटू श्याम जी के बाय जैसे छोटे कस्बे से निकलकर अपने लक्ष्य को जयपुर और जयपुर से मुंबई तक के सफर पर ले जाने वाले नरेंद्र चौधरी का कहना है सफलता का वाक्य में कोई शॉर्टकट नहीं होता कड़ी मेहनत और फोकस के साथ बड़ी से बड़ी सफलता भी हासिल की जा सकती हैI
जयपुर सिटी से ड्रीम पनपते है और मुंबई इनका हब बनकर उनके हुनर को तराशता है यही सब मेरे साथ भी रहा जयपुर के अरेना इंस्टीट्यूट से अपने फिल्म टेक्निकल करियर की पारी की शुरुआत की अच्छे और अनुभवी टीचर्स के सहयोग और अरैना की संस्थापक रोलीका का जी के साथ से आगे बढ़ने का हौसला मिला और खुद के प्रोडक्शन की शुरुआत की अपने शुरुआती टाइम में ही अच्छे और बड़े प्रोजेक्ट मिलने के बाद पीछे मुड़कर देखा नहींI
N R I मोशन पिक्चर्स प्रोडक्शन की नींव रखने के बाद से एडिटिंग वीएफएक्स कलर ग्रेडिंग के प्रोडक्शन को आगे बढ़ाया इन सबके लिए और शुरुआती समय में एमिनेंट एक्टर डायरेक्टर युवराज गुप्ता का साथ मिला टी-सीरीज़ जैसे बड़े प्रोडक्शन का हिस्सा बनने का मौका भी मिला फिलहाल आने वाले बड़े प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो अपकमिंग वेब सीरीज स्कूल स्कैंडल और एज 21 (age 21) के बैक टू बैक प्रोजेक्ट के साथ दंगल चैनल के लिए अपकमिंग सीरियल्स के लिए भी काम किया है आने वाले टाइम में अमेज़न प्राइम और अपेमा गोल्ड जैसे ओटीटी के लिए नरेंद्र काम करते नजर आएंगे