भारतीय नागरिकता के संबंध में केम्प का आयोजन


भारतीय नागरिकता के संबंध में केम्प का आयोजन

जालोर  जिले में निवासरत विदेशी नागरिकों यथा-अफगानिस्तान, बांग्लादेश व पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भारतीय नागरिकता के संबंध में ऑनलाइन आवेदन भरवाने के लिए शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर डीओ आईटी सभागार में केम्प का आयोजन किया गया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में निवासरत विदेशी नागरिकों यथा- अफगानिस्तान, बांग्लादेश व पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय यथा-हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी व ईसाई को भारतीय नागरिकता के लिए ऑनलाइन आवेदन भरवाने एवं कर्मी पूर्ति करवाये जाने संबंधी केम्प का निरीक्षण जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने किया। उन्होंने आवेदनों के लिए लगे विभिन्न काउंटर्स पर जाकर कार्मिकों से प्रक्रिया की जानकारी ली साथ ही उपस्थित लोगों से चर्चा करते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश  दिये। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, एनआईसी अधिकारी संजय रामदेव व लादेश शर्मा सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
और नया पुराने