पाली सिटी,
मरूधर आईना
अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की साईकिल रैली,
अक्टूबर। पाली सिटी,आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की साईकिल रैली 13 अक्टूबर को पाली आएंगी।
रैली समन्वयक अजय शर्मा ने बताया कि 42वीं वा भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा आजादी की 75वीं वर्षगाठ के उपलक्ष में आयोजित अमृत महोत्सव के अंतर्गत सरकार वल्लभ भाई पटेल की जयंति राष्ट्रीय एकता दिवस पर राजघाट दिल्ली से केबडिया गुजरात तक दीर्घ साईकिल रैली आयोजित की है, ये रैली 13 अक्टूबर को पाली पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि साइकिल रैली का उद्देश्य देश के लिए राष्ट्रीय अखण्ड़ता का संदेश आमजन को देना है। रैली के दौरान ऐतिहासिक स्थल एवं स्वतंत्रता के लिए महान बलिदान देने वाले शहीदों के जीवन के बारे में जानता को जागृत किया जाएगा।
Tags
pali