चांदराई में एबीवीपी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित



चांदराई में एबीवीपी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् चान्दराई इकाई जिला जालोर द्वारा एबीवीपी कार्यकर्ताओं का नगर अभ्यास वर्ग आदर्श विद्या मंदिर चान्दराई में आयोजित हुआ। अभ्यास वर्ग में एबीवीपी जिला संयोजक प्रविण गर्ग की उपस्थित में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में नगर अभ्यास वर्ग में तीन सत्र जिसमें मेरा दायित्व मेरी भूमिका, आचार पद्धति एवं परम्परा, कार्यकर्ता व्यवहार एवं विकास के विषय पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण के पश्चात नगर कार्यकारिणी की घोषणा में नगर अध्यक्ष बाबूलाल परमार, नगर उपाध्यक्ष लाखाराम विरास , नगर मंत्री करण प्रजापत, नगर सह मंत्री खुशबू कंवर, कल्याण सिंह, भावेश गर्ग, नगर एसएफडी संयोजक वीणा सुथार, सह संयोजक माया गहलोत, नगर एसएफएस संयोजक महावीर सिंह, सह संयोजक दीपक कुमावत, नगर कला मंच संयोजक लक्ष्मी कुमारी, सह संयोजक रवीना सुथार, नगर खेल संयोजक उमाराम देवासी, सह संयोजक सुरेन्द्र सिंह, नगर सोशल मीडिया प्रमुख भागीरथ कुमावत, नगर कार्यालय मंत्री नेपाल कुमावत, नगर विद्यालय प्रमुख दिलीप सिंह, नगर कार्यकारिणी सदस्य पीनल सुथार, दुर्गा कुमारी, जिनल अग्रवाल, निकिता कुमावत, निकिता जैन, कान्तिलाल, नरेश मेघवाल सदस्य मनोनीत किया। इस मौके पर एबीवीपी पूर्व कार्यकर्ता रामदेव सिंह कंवला, भावेश पुरी, नरेश प्रजापत उपस्थित रहें ।
और नया पुराने