मरूधर आईना
नाथडाऊ के युवाओं ने 15 लाख टीका लौटाया
जोधपुर ग्रामीण बालेसर पंचायत समिति चामू की ग्राम पंचायत नाथङाऊ के अलग-अलग युवाओं ने 15 लाख रुपए टीका राशि लौटाकर गाँव व समाज में मिशाल पेश की ज्ञात रहे बन्नो का बास नाथडाऊ निवासी सूर्यवीरसिंह शारीरिक शिक्षक पुत्र मोहनसिंह राठौड़ ने ग़्यारह लाख रुपए व अचलसिंह पुत्र देवीसिंह राठौड़ ने पांच लाख इक्यावन हजार टीका राशि लौटाकर टीका प्रथा को दरकिनार किया एवं समाज में जागरूकता का संदेश दिया सूर्यवीरसिंह की शादी नवलगढ़ निंम्बो का गांव बालेसर दुर्गसिंह ईन्दा पुत्री पिंटूकंवर के साथ हुई तथा अचलसिंह की शादी हनुमानसिंह पुत्री जसोदाकंवर भाटी नाथूसर बीकानेर के साथ संपन्न हुई है|
Tags
balesar