सांकरणा टोल : 4 जनवरी तक बिना टोल दिए गुजरेंगे वाहन , रोड निर्माण में आई तेजी
जालोर रोहिट से जालौर तक बीओटी रोड खराब मामले को लेकर टोल कंपनी को न्यायालय ने 4 जनवरी 2022 तक रोड सुधारने का समय दिया है , तब तक बिना टोल दिए वाहन गुजर सकेंगे । अब टोल कंपनी चेतक मित्रा की ओर से रोड निर्माण कार्य में भी तेजी शुरू कर दी है । दरअसल , 1 अक्टूबर 2021 को आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन शुरू कर टोल बंद करवाया था , 22 अक्टूबर को सांकेतिक धरना रखा था , लेकिन 12 दिसम्बर को कम्पनी की ओर से पुनः टोल वसूली शुरू कर दी थी , लेकिन खराब रोड का मामला न्यायालय में पहुंच गया । जिस पर न्यायालय > ने कोर्ट कमिश्नर के जरिये रोड की सर्वे रिपोर्ट तैयार करवाई , उसके आधार पर 4 जनवरी तक टोल वसूली पर रोक लगाई । इस पर टोल कम्पनी चेतक मित्रा की ओर से एक बार पुनः तीनों टोल प्लाजा के बेरियर खड़े कर दिए गए है । कार्य में लाई तेजी अब कम्पनी की ओर से कार्य में तेजी लाई गई है । कम्पनी की ओर से अजीतपुरा में प्लांट लगाया हुआ है , वहां से डामर कंक्रीट मिक्सिंग का कार्य रहा है । पेचवर्क किया गया था , लेकिन कई जगह गड्ढे अभी भी है , अब न्यायालय के आदेश पर 4 जनवरी तक कम्पनी टोल नहीं वसूल पाएगी , कम्पनी की कोशिश है कि रोड 4 जनवरी से पहले पूर्ण तैयार कर ली जाए ।
Tags
jalore