भारतीय सेना में 19 वर्ष गौरवपूर्ण देशसेवा से सेवानिवृत्त सैनिक का ग्रामीणों ने किया शानदार स्वागत-


भारतीय सेना में 19 वर्ष गौरवपूर्ण देशसेवा से सेवानिवृत्त सैनिक का ग्रामीणों ने किया शानदार स्वागत-

मरुधर आईना/बम्बोर


ग्राम पंचायत हेमनगर,जोलियाली निवासी भारतीय सेना में 19 वर्ष तक गौरवपूर्ण देश सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त होने पर हवलदार सोहनराम विश्नोई का ग्रामीणों व मित्रों ने शानदार स्वागत किया|

सेवानिवृत्त समारोह के संयोजक भूतपूर्व सैनिक शिवप्रताप विश्नोई जोलियाली ने बताया कि भारत माता के जयकारों के साथ जोधपुर शहर से गांव तक जुलूस के रूप में हवलदार सोहनराम विश्नोई को उनके घर तक पहुंचाया गया|बीच रास्ते में जगह-जगह ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत सत्कार किया गया| उनके घर पर आयोजित समारोह में केरु प्रधान अनुश्री पूनिया, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अरविंद बर्रा,जिला शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खीचड़,बिलाड़ा पूर्व प्रधान सुमित्रा विश्नोई, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह भेड़, पार्षद महेंद्र विश्नोई,जोलियाली पूर्व सरपंच भीखाराम विश्नोई,मदनलाल बेनीवाल,राजकुमार मेघवाल, भूरसिंह लोल,लवजीत डूडी  सहित अनेक जनप्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ता,ग्रामवासी उपस्थित रहे|
और नया पुराने

Column Right

Facebook