राजपूत समाज के महाकुंभ की आह्वान रैली सम्पन्न



मरूधर आईना

राजपूत समाज के महाकुंभ की आह्वान रैली सम्पन्न 

 श्री क्षत्रिय युवक संघ की हीरक जयंती समारोह जोकि 22दिसंबर को जयपुर के भवानी निकेतन प्रांगण में मनाया जाएगा के  लेकर प्रचार प्रसार हेतु  संघ के नादडी़ मण्डल में आह्वान रैली केशरिया सफा और पारम्परिक वेशभूषा में शिकारगढ तिरुपति विहार से सुबह 11.00 बजे शुरू होकर सैनिक पुरी में जगदम्बा मंदिर पहुंची जहां समाज बन्धुओं को हीरक जयंती समारोह की जानकारी देने के उपरांत राजेंद्र नगर होते हुए तनायन कार्यालय में पहुची तनायन कार्यालय में प्रार्थना के उपरांत ओम नगर कालोनी स्थित जोगमाया मंदिर परिसर में पूज्य श्री तन सिंह जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि के उपरांत विसर्जन किया गया |वाहन रैली में कैप्टन नारायण सिंह शिकारगढ़,जालम सिंह  शिकारगढ, भैरुसिंह ऊचियारडा़ , समुद्र सिंह  आचीणा, भरतपाल सिंह दासपा , उम्मेद सिंह सेतरावा, देवेंद्र सिंह चुरू , नरपतसिंह रामदेरिया हनुमान सिंह तापू,गोप सिंह डेरिया, बंजरग सिंह नाड़सर , राजेंद्र सिंह खींवसर सुनिल सिंह डावरा , भवानी सिंह राणीगाव,गुलाब सिंह डावरा  सहित 200 से अधिक से समाज बन्धुओं ने भाग लिया और हीरक जयंती समारोह में सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया
और नया पुराने