मरूधर आईना
बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना जाम्बा की टीम द्वारा जाम्बा की ढाणी पुलिस थाना जाम्बा में बलात्कार करने वाले ओमप्रकाश उर्फ ओमवीर पुत्र मोमराज जाति विश्नोई निवासी कृष्णनगर कलां जाम्बा की ढाणी पुलिस थाना जाम्बा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। कृष्णनगर कलां जाम्बा की ढाणी थाना जाम्बा में महिला के साथ बलात्कार हुआ जिस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक इस वारदात को गम्भीरता से लेते हुये मुलजिमानों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश जारी किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार के निकट सुपरविजन में वृताधिकारी वृत फलोदी पारस सोनी के निर्देशन में पुलिस थाना जाम्बा पर थानाधिकारी मगाराम उ.नि. के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। मुलजिम की तलाश जाम्बा, जाम्बा की ढाणी, जोधपुर, पोकरण, जैसलमेर, मोहनगढ़ व बज्जु क्षेत्र में की गई तथा मुलजिम मौजुदगी की सूचना बाबत मुखबिर मामुर किए गए। थाना टीम द्वारा आसूचना संकलित कर मुख्य आरोपी को पुलिस थाना जाम्बा ने गिरफ्तार किया गया।
Tags
Jodhpur