परिश्रम की पराकाष्ठा तक न करें संतोष प्रो. देवड़ा माली सैनी समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न


 
मरुधर आईना/बम्बोर


परिश्रम की पराकाष्ठा तक न करें संतोष प्रो.  देवड़ा
माली सैनी समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न 


संत लिखमीदासजी महाराज स्मारक अमरपुरा का पांचवा पाटोत्सव आयोजित 

जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव अमरपुरा  में छह दिवसीय धार्मिक व शैक्षिक महोत्सव विविध कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुए । संत शिरोमणि श्रीलिखमीदासजी महाराज स्मारक विकास संस्थान , अमरपुरा , नागौर  के तत्वावधान में यह कार्यक्रम संपन्न हुए । स्मारक लोकार्पण व देव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पांचवें पाटोत्सव के उपलक्ष में आयोजित यह कार्यक्रम 6 दिन तक चला । पांच  दिवसीय रामकथा के पश्चात रविवार को माली सैनी समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न हुआ ।  इसी के साथ ही पांचवें पाटोत्सव का भी समापन हुआ । संत रामरतन महाराज , बालेसर के पावन सान्निध्य में संपन्न इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के उपाध्यक्ष मोती बाबा सांखला द्वारा की गई ।  प्रोफ़ेसर बाबूलाल देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी प्रेमसुख टाक ,  नव चयनित आर ए एस अधिकारी नरसिंह टाक ,  नागौर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन जीवनमल भाटी ,  ज्योतिबा फुले संस्थान के पदाधिकारी मांगीलाल पंवार ,  आईदान राम भाटी ,  अधिवक्ता पुरुषोत्तम सोलंकी , सर्वोदय शिक्षण संस्थान के निदेशक पुखराज सांखला , माली संस्थान नागौर के सचिव रामकुमार सोलंकी , रामगोपाल तुनवाल , जगदीश पंवार , डॉ. वीरेंद्र भाटी , डा.  रामस्वरूप सांखला , शिवराम सैनी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचस्थ रहे । कार्यक्रम में पदमश्री व पर्यावरणविद् हिम्मता राम भांभू ,  राष्ट्रीय शिक्षिका पुरस्कार प्राप्त गीता माली व संत लिखमीदास जी महाराज के भजनों की साहित्य का विवेचना करने वाले डॉ. जेठाराम सुखाड़िया भी को भी अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया । इस अवसर पर संस्थान की कार्यकारिणी के महासचिव राधाकिशन तंवर ,  कोषाध्यक्ष कमल भाटी ,  कार्यकारिणी सदस्य पारसमल परिहार ,  धर्मेंद्र सोलंकी , भोमाराम पंवार , भगवानाराम सुंदेशा , गोविंद राम टाक , बाबूलाल परिहार ने भी समाज की प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो. देवड़ा ने कहा कि विद्यार्थी को परिश्रम की पराकाष्ठा तक संतोष नहीं करना चाहिए । जहां हम संतुष्ट हो गए वहां हमारा विकास रुक जाएगा । उन्होंने समाज में शिक्षा विशेष रूप से बालिका शिक्षा के संबंध में सभी भामाशाह व पदाधिकारियों तथा अभिभावकों को गंभीरता से कार्य करने का आह्वान किया । उन्होंने माली सैनी समाज द्वारा जोधपुर में चलने वाले आर ए एस प्रतियोगी परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग स्वाध्याय शिविर ः गुरूकुल ः  की भी जानकारी दी और इसमें अभिभावकों से अपने बालकों को अधिकतम संख्या में भाग लेने के निमित्त प्रेरित करने का भी आह्वान किया । कार्यक्रम को नव चयनित आरएएस अधिकारी नरसिंह टाक  व उपाध्यक्ष मोती बाबा सांखला ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम संयोजक बालकिशन भाटी ने बताया कि राज्य स्तरीय इस समारोह में दसवीं , बारहवीं , स्नातक व अधिस्नातक कक्षाओं में निर्धारित प्रतिशत प्राप्त करने वाले एवं  सरकारी व  अर्द्ध सरकारी सेवा में चयनित समाज बंधुओं के साथ-साथ विविध सेवा कार्य करने वाले समाज बंधुओं का भी सम्मान किया गया । इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में 23 जिलों का प्रतिनिधित्व हुआ जिसमें 560 प्रतिभाएं सम्मानित हुई । कार्यक्रम में 12 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक तथा सात.. सात प्रतिभाशाली बंधुओं को रजत पदक व लघु रजत पदक देकर सम्मानित किया । अन्य विद्यार्थियों व समाज बंधुओं को भी प्रशस्ति पत्र , स्मृति चिह्न व  दुपट्टा पहनाकर भी सम्मानित किया । इससे पूर्व कार्यक्रम के शुभारंभ पर समारोह समिति के सदस्य टीकम चंद कच्छावा , रूपचंद टाक , मांगीलाल गहलोत व राधेश्याम टाक द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के निमित्त प्रकाशित प्रतिभा मंजूषा 2021 का विमोचन मंचस्थ अतिथियों के माध्यम से करवाया गया ।  कार्यक्रम में  प्रधानाचार्य आनंद सिंह कच्छावा , लखेश कुमार देवड़ा , कानाराम सांखला , दौलत भाटी , गगन माली , श्याम सुंदर परिहार , जसवंत गहलोत , सुरेंद्र सोलंकी , धनराज सोलंकी,  रमेश सोलंकी , चांदमल सांखला , प्रमोद पंवार , सुरेश टाक , सुरेश सोलंकी , धनराज सोलंकी , फतेह चंद चौहान , अनिल परिहार , भगवान तंवर , बिरदीचंद सांखला ,  तिलोकचंद परिहार व  मनोहर सांखला , रामजीवन सांखला द्वारा सहयोग किया गया । कार्यक्रम का संचालन बालकिशन भाटी , बजरंग सांखला ,  मांगीलाल गहलोत व भंवर परिहार फालना द्वारा किया गया । कार्यक्रम में पांचवें  पाटोत्सव के व्यवस्था के लाभार्थियों का अभिनंदन किया गया ।  कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं में जयंत देवड़ा , दिनेश , अमित ,  लखन भाटी , कृष्णा गहलोत ,  प्रीति सैनी , चंचला , सीताराम , पूजा सैनी , मनीषा सोलंकी , सुमेर कच्छावा , याना देवड़ा ,  निर्मल , हिमांशु परिहार , अंकित कुमार माली , दिनेश सांखला सहित प्रगतिशील किसान श्रीकिशन सुमन , बाल कलाकार सिद्धार्थ सिंह सोलंकी , करिश्मा देवड़ा , पंकज कच्छावा , डॉ. उमा , चित्रलेखा सैनी , मुकेश कुमार , राकेश सोलंकी , निकिता पंवार , प्रियंका सांखला व शोभा सांखला सहित अनेक बंधु सम्मानित हुए । इससे पूर्व प्रातः   यज्ञशाला में अनेक यजमान सपत्नीक यज्ञ में बैठकर आहुतियां दी तथा देव मंदिर पर  ध्वजा के लाभार्थी परिवारों द्वारा संत नरसिंह दास महाराज के पावन सान्निध्य में ध्वज पताका का भी आरोहण किया गया तथा शिखर पर नव कलश भी स्थापित किए गए ।
और नया पुराने