हीरक जंयती को लेकर तैयारी के पोस्टर विमोचन



मरूधर आईना

हीरक जंयती को लेकर तैयारी के पोस्टर विमोचन

जोधपुर  श्री क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 22 दिसंबर को जयपुर में हीरक जयंती समारोह का आयोजन होगा जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है चामू मंडल प्रमुख सुमेरसिंह नाथङाऊ ने बताया कि रविवार को मां नागाणाराय मंदिर परिसर नाथडाऊ में चामू मंडल के राजपूत समाज के बंधुओं की तैयारी बैठक आयोजित हुई बैठक में हरिसिंह ढेलाणा ने क्षत्रिय युवक संघ की कार्य प्रणाली को समझाते हुए कहा कि क्षत्रिय समाज सृष्टि के आरंभ से परमेश्वर द्वारा सौंपे गए दायित्व का पालन करते हुए प्राणी मात्र के कल्याण के लिए त्याग और बलिदान की अनूठी परंपरा से सर्व धर्म का पालन करता आ रहा है हीरक जयंती महोत्सव के इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किया संघ का संदेश घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है जयंती कार्यक्रम को लेकर चामू मंडल से कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी गई इस दौरान समस्त क्षत्रिय समाज के चामू मंडल के बंधु उपस्थित रहे |
और नया पुराने