चाकसू होटल पर हुई हत्या एवं जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


चाकसू होटल पर हुई हत्या एवं जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मरूधर आईना

चाकसू:- पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण हरेंद्र कुमार महावर आई पी एस ने बताया कि चाकसू कस्बे में 25 अक्टूबर रात को गरीब नवाज होटल पर हत्या व मारपीट मामले में भरतलाल आर.पी. एस. अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के निर्देशन मे देवीसहाय सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू जयपुर दक्षिण के निकट सुपरविजन मे यशवन्त सिहं पु. नि. जितेन्द्र कुमार, मनमोहन, रामचंद्र, सुनिल हैड कानि, बहादुर सिहं कानि, राजेन्द्र कानि, सतवीर कानि, रुडमल, ओमप्रकाश विश्नोई पु. नि. प्रभारी डीएसटी जयपुर दक्षिण मय अपनी टीम रामवीर सउनि, विक्रम सिहं, नानूलाल हैड कानि. भागचन्द हैड कानि, हंसराज हैड कानि, उमेश कुमार कानि, राजेन्द्र सिहं कानि के अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर फरार सुरेन्द्र उर्फ बाल्या व उसके साथीगणो की तलाश प्रारम्भ की गई। टीमो द्वारा घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। फरार आरोपियों की तलाश घटना स्थल के आस पास के गाँव टिगरिया, जयसिहंपुरा, सांवलिया, किशनपुरा, गिरधारीलालपुरा, शंक्करखावदा, छांन्देल, लाखावास, शीतला, आजमनगर, करेडा, कादेडा, थली मे तलाश की गई। आरोपी सुरेन्द्र उर्फ बाल्या व उसके साथीयो के हुलिया तथा फोटो ग्रामीणों को बताये गये व मुखबीर खास बनाये गये तलाश आरोपी सुरेन्द्र उर्फ बाल्या की करने हेतु पास के जिलों में पुलिस टीमों को भिजवाया गया। तलाश के दौरान आरोपियों की सांगानेर में होने की सूचना मिलते ही यशवन्त सिहं पु. नि. थानाधिकारी चाकसू मय टीम के सांगानेर पहुंचकर टीम के द्वारा ईलाके के होटल धर्मशाला तथा रेस्टोरेंट्स मे तलाश की गई।
 सांगानेर में शिवराज गुर्जर पुत्र धन्नाराम गुर्जर उम्र 24 वर्ष जाति गुर्जर निवासी भापुरा पुलिस थाना सैंज जिला जयपुर, नवरतन गुर्जर पुत्र हरिनारायण गुर्जर उम्र 22 वर्ष जाति गुर्जर निवासी डाब की ढाणी ग्राम मदरामपुरा पुलिस थाना सांगानेर सदर जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया।
आरोपीयों से पूछा गया तो आरोपीयों ने बताया कि वो अपना मोबाईल बंद करके सांगानेर ईलाके में ईधर उधर छिपते फिर रहे है तथा मुख्य आरोपी सुरेन्द्र उर्फ बाल्या गुर्जर व अन्य साथीयो के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
और नया पुराने