टीकाकरण महाअभियान में हुआ 35 हजार से अधिक लोगो का टीकाकरण



टीकाकरण महाअभियान में हुआ 35 हजार से अधिक लोगो का टीकाकरण

जालोर जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग एवं अन्य विभागो के संयुक्त प्रयास से जिले 4 दिसंबर शनिवार को कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान आयोजित किया गया। टीकाकरण महाअभियान में भागीदारी देते हुए आमजन ने उत्साह के साथ स्वयं का और टीकाकरण के लिए वंचित लोगो को प्रेरित कर टीकाकरण उन लोगो का भी करवाया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया की जिला कलेक्टर महोदया नम्रता वृष्णि के निर्देशन में दिनांक 4 दिसंबर 2021 शनिवार को जिले भर में आयोजित टीकाकरण महा अभियान में नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी दी और टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाया। टीकाकरण महाअभियान में जनप्रतिनिधिगण, स्वयं सेवी संस्थाएं, सरपंचगण, पार्षद, धर्मगुरु आदि सम्मानित व्यक्तियों ने अपने अपने क्षेत्र में नागरिकों को टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित कर इस महाअभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया है, साथ ही चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों द्वारा 18 वर्ष से अधिक एवं वैक्सीनेशन हेतु योग्य नागरिकों को टीकाकृत करने हेतु हर संभव प्रयास किए। इस महाअभियान को सफल बनाने में सहयोग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का चिकित्सा विभाग आभार व्यक्त करता है । जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा रमाशंकर भारती ने बताया की टीकाकरण अभियान में शाम तक प्राप्त रिपोर्ट अनुसार जिले में कुल 35362 लोगो को कोविड 19 टीका लगाया गया है जिसमे आहोर ब्लॉक में 2372, भीनमाल में 7104, चितलवाना में 2120, जालोर ब्लॉक में  2775, जालोर शहर में 660,  जसवंतपुरा में 4107, रानीवाड़ा में 4124, सांचौर में 6956 ओर सायला ब्लॉक में 5144 लोगो को टीकाकृत किया गया। अभियान के दौरान कोविड 19 टीकाकरण से वंचित व्यक्तियों में 8419 लोगो को प्रथम डोज एवं 26943 लोगो को द्वितीय डोज लगा कर टीकाकृत किया गया।डा भारती ने बताया की टीकाकरण अभियान के अलावा भी चिन्हित टीकाकरण स्थल पर नियमित रूप से टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे, वंचित व्यक्ति अन्य दिवस में भी अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर जाकर कोविड 19 टीकाकरण करवा सकते है।
और नया पुराने