मंहगाई हटाओ रैली को लेकर कांग्रेस कमेटी की ओर से आज बैठक आयोजित होगी


मंहगाई हटाओ रैली को लेकर कांग्रेस कमेटी की ओर से आज बैठक आयोजित होगी 

जालोर  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आगामी 12 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित होने वाली " मंहगाई हटाओ रैली" की पूर्व तैयारियां को लेकर कल 06 दिसम्बर को दोपहर 1.00 बजे जिले के नवनियुक्त जिला प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनियां के मुख्य आतिथ्य एवम संगठन जिला प्रभारी भूराराम सीरवी के विशिष्ट आतिथ्य में राजीव गांधी भवन जालोर में जिले के समस्त कांग्रेसजन की बैठक रखी गयी है। जिला प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह कुम्पावत ने बताया कि बैठक में आगामी 12 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित होने वाली रैली को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया जाएगा। कुम्पावत ने बताया कि बैठक में विधानसभा चुनाव 2018 के प्रत्याशीगण, वर्तमान एवम पूर्व जन प्रतिनिधिगण,वरिष्ट कांग्रेसजन,जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक एवम नगरध्यक्ष, प्रधान,जिला परिषद सदस्यगण, पंचायत समिति सदस्य,पार्षद, अग्रिम संगठन एवम प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सहित तमाम कांग्रेसजन मौजूद रहेंगे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook