नागोर मे बॉलीवुड लिटिल फिल्म स्टार सिद्धार्थ को सम्मानित कर माली समाज हुआ गौरान्वित ।


मरुधर आईना/


नागोर मे बॉलीवुड लिटिल फिल्म स्टार सिद्धार्थ को सम्मानित कर माली समाज हुआ गौरान्वित ।

ऐसी विलक्षण प्रतिभाओ को सम्मानित करने पर पुरे माली समाज को गर्व होता है ।



 जोधपुर  अमरपुरा स्थित संत सिरोमणी श्री लिखमीदास महाराज स्मारक विकास संस्थान के द्वारा आयोजित भव्य स्मारक उद्धघाटन एवं मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पंचम पाटोत्सव वर्षगांठ के अवसर पर पॉचवा राज्य स्तरीय माली समाज  प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को अमरपुरा नागोर मे आयोजित हुआ जिसमे माली समाज की अनेको  प्रतिभाओ को संस्थान के अध्यक्ष व राज्य सभा सदस्य सांसद राजेन्द्र गहलोत के सानिध्य मे समाज के अनेक जनप्रतिनिधी व गणमान्य लोगो की गरिमामय उपस्थिति मे सम्मान व अभिनन्दन किया गया ।इस  कार्यक्रम मे जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र के सोडो की ढाणी निवासी बॉलीबुड फिल्म इंडस्ट्रिज के शिवा पॉवर प्रोडक्शन के बैनर तले  बड़े पर्दे के बाल कलाकार सिद्धार्थ सिह सोलंकी जो की पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र मे आज तक के इतिहास मे सबसे छोटी उम्र मे वृक्षारोपण करने के साथ ही कई ऐसे उल्लेखन्नीय कार्य  किये जिससे सिद्धार्थ के नाम कई रिकार्ड बने  है, जिससे राज्य स्तर पर  बॉलीवुड लिटिल फिल्म स्टार व पर्यावरण प्रेमी सिद्धार्थ का अभिनन्दन करते हुऐ संस्था के पद्धाधिकारियो ने कहा की ऐसी विलक्षण प्रतिभाओ को सम्मानित करने पर पुरे माली समाज को गर्व होता है इस अवसर पर पुरे देश से माली समाज के हजारो भामाषाह एवं गणमान्य अतिथि एवम् सन्त लिखमीदास जी माहाराज के भक्तगण मौजूद थे ।
और नया पुराने