नीट में चयन होने पर सरस्वती विद्या मंदिर परिवार सहित ग्रामीणों ने किया सम्मान



नीट में चयन होने पर सरस्वती विद्या मंदिर परिवार सहित ग्रामीणों ने किया सम्मान

धानसा का लाडला बनेगा चिकित्सक


मोदरान । निकटवर्ती धानसा गांव के महेंद्रकुमार पुत्र छगनाराम माली का नीट परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 11922 वीं तथा ओबीसी वर्ग में 4617 वीं रैंक के साथ चयन होने पर निजी विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय धाणसा द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थी का अभिनंदन किया गया।
महेंद्र माली को रविवार को गांव के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में मिठाई खिलाकर साफा-माला आदि पहनाकर सम्मान किया तथा बधाई व शुभकामनाएँ दी गई। 
साथ ही महेन्द्रकुमार के परिवारजनों का भी सम्मान किया गया। 
विक्रम सिंह संस्था प्रधान ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम नियमित करते रहने से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलती है तथा विशेष उपलब्धि हासिल कर परिवार ,समाज तथा गाँव का नाम रोशन करते है। 
परिवारजनों ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि महेंद्रसिंह राठौड़, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामेश्वर गौतम,  पूर्व उप सरपंच वचनाराम माली, भारताराम देवासी, चैनसिंह राठौड़,  डॉ. तरूण सुन्देशा, उमराव खा वरदाराम माली, मांगीलाल माली, सुरेश कुमार, पारसमल, बगराज माली सहित कई लोग मौजूद रहें।
और नया पुराने

Column Right

Facebook