अवैध देशी शराब के 42 पव्वे सहित एक मुल्जिम गिरफ्तार



अवैध देशी शराब के 42 पव्वे सहित एक मुल्जिम गिरफ्तार

मरूधर आईना
फुलेरा

फुलेरा(निस)।जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल द्वारा जिले में शराब की अवैध ब्रांच बिक्री भंडारण व अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू तेजपाल सिंह के निर्देशन पर कीर्ति सिंह आरपीएस के सुपरविजन में फुलेरा थानाधिकारी रघुवीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमें मोखमपुरा रोड़ बिचून के पास से अवैध देशी शराब के 42 पव्वे जप्त कर अभियुक्त सुरेंद्र कुमार मावलिया पुत्र बीरबल सिंह जाति जाट उम्र 24 साल निवासी शाहपुरा थाना रींगस जिला सीकर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।
और नया पुराने