शुक्रवार को 6 स्थानों पर होगा शिविर का आयोजन जालोर
जालोर जिले में प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत 3 दिसम्बर शुक्रवार को 6 स्थानों पर शिविर आयोजित किये जाएगें। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि अभियान के तहत 3 दिसम्बर को जालोर प.स. की डुडसी, आहोर पं.स. की भंवरानी, सायला प.स. की खेतलावास, भीनमाल प.स. की निबांवास, रानीवाडा प.स. की तावीदर व सरनाउ की पांचला दुगावा में शिविर आयोजित होगा।
इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को नगरपालिका परिसर भीनमाल में वार्ड सं 36 के लिए तथा नगरपालिका साचौर के वार्ड सं. 24 के लिए नगरपालिका कार्यालय सांचौर में शिविर आयोजित होगा।
Tags
jalore