प्रशासन गांवों के संग अभियान में आमजन के सरकारी कामों का किया निस्तारण



प्रशासन गांवों के संग अभियान में  आमजन के सरकारी कामों का किया निस्तारण

उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार द्वारा कैम्प की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

 मरुधर आईना / 

नागौर के समीपवर्ती ग्राम पंचायत मुंडासर  में प्रशासन गांवों के संग अभियान  के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे उपखण्ड स्तरीय अधिकारियो ने भाग लिया। एसडीएम सुनील पंवार ने प्रशासन गांवों के संग अभियान मे विभिन्न विभाग द्वारा दिए जाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दीई। शिविर में उपस्थित उपखण्ड स्तरीय अधिकारी ने अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत मुंडासर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरजाना में  शिविर- केम्प का आयोजन किया गया। जिसमे पेंशन व पालनहार का लाभ नहीं मिल रहा है।  आवेदन पत्रो  पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान ही सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग को आवश्यक कार्यवाही सम्पादित किए जाने के लिए शिविर प्रभारी (उपखण्ड अधिकारी) नागौर द्वारा शिविर के दौरान ही पेंशन व पालनहार योजना के आवेदन ईमित्र के माध्यम से करवाकर पेंशन योजना का आवेदन तुरन्त स्वीकृत किया गया। 
 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधी प्रमाण पत्र मौके पर जारी किये गये, आयुर्वेद विभाग द्वारा  रोगियों की जांच की गई जिसमें रोगियों को परामर्श दिया गया। तथा  रोगियों को निशुल्क औषधी दी गई। पशुपालन विभाग द्वारा  बड़े व छोटे पशुओं का उपचार किया गया व पशुओं का टीकाकरण किया गया व सरपंच वीरेंद्र पाल सिंह द्वारा सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई 
इस दौरान तहसीलदार पटवारी हरीश सांखला सरपंच वीरेंद्र पाल सिंह कड़ेला  विकास अधिकारी चरणसिंह कनिष्ठ लिपिक आशिफ  हिमताराम बारूपाल भंवरलाल बिश्नोई सरपंच प्रतिनिधि रामस्वरूप विनोद बिश्नोई  हनुमान राम माल  घनश्याम मनीष  ईमित्र संचालक रामेश्वर मेहरा मगाराम इंदलिया व ग्रामीण उपस्थित रहे ! योजनाओ का लाभ मिलने पर जनता ने  प्रशासन व मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया !!

और नया पुराने