डोडियाली में प्रशासन गांवो के संग शिविर का हुआ आयोजन- शिविर में पुश्तैनी आबादी भूमि के पट्टे किए जारी
मरूधर आईना। उम्मेदपुर
उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती ग्रामपंचायत डोडियाली में गुरुवार को प्रशासन गांवो के संग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने रास्ता से अतिक्रमण हटाने का ज्ञापन सौंपा शिविर में शिविर प्रभारी एसडीएम सुनीता मीना, मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल, पूर्व प्रधान राव भवरसिह डोडियाली एवं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि छगन मीणा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विक्रमसिंह पचानवा, तहसीलदार हीरसिंह चारण, बीडीओं सी.पी.वर्मा , सरपंच बलाराम देवासी , पूर्व सरपंच मनोहरसिंह बालोत, कांग्रेस नेता गजेंद्रसिंह डोडियाली, चिकित्सा विभाग से डाक्टर देवराज सिंह थलवाड़, ग्राम विकास अधिकारी विनीता मीना, कनिष्ठ लिपिक रमेश कुमार,
आरआई प्रेम सिंह परमार, पोलाराम सुथार, पटवारी पुष्पेंद्र सिंह शेखावत, विद्युत विभाग से कनिष्ठ अभियंता वैभव भाटी, सहायक विकास अधिकारी नारायण लाल मीणा, भगवानाराम, श्रम विभाग के अधिकारी गौरव, समाज कल्याण विभाग से अधिकारी जितेंद्र कुमार, पीडब्ल्यूडी विभाग से डोमाराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
शिविर में 22विभागों से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। शिविर में पुश्तैनी आबादी भूमि पट्टे जारी किए गए। वहीं जाबकार्ड,बंटवाड़ा एवं पीएम आवास के आवेदन प्राप्त हुए। वहीं शिविर में विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यों से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।
Tags
dodiyali