डांसरोली पीएचसी सेक्टर में लगाई गई । गुरुवार को 370 कोरोना प्रतिरक्षक वैक्सीन।



मरूधर आईना

डांसरोली पीएचसी सेक्टर में लगाई गई । गुरुवार को 370 कोरोना प्रतिरक्षक वैक्सीन।

सुरेरा । उप स्वास्थ्य केन्द्र सुरेरा में गुरुवार को 18 प्लस एवम 45 प्लस के अधिक उम्र के लोगों को कोविशील्ड की प्रथम एवम द्वितीय डोज लगाई गई। डांसरोली पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर सचिन कुमावत ने बताया कि कोविशील्ड की प्रथम डोज एवम द्वितीय डोज पहले आओ पहले पाओ से लगाई गई । टीकाकरण सत्र में सुरेरा में 78 द्वितीय डोज लगाए गई। जहा एएनएम कमला देवी , सीएचए प्रियंका शर्मा ने वैक्सीन का कार्य किया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद सुरेरा की आशा सहयोगिनी
कमलादेवी, आशा सहयोगिनी पार्वती देवी, आशा सहयोगिनी कंचन देवी उपस्थित थी। इधर गाँव मंढा में प्रथम एवम दितीय डोज 70 एएनएम अनीता, सीएचए सूरजमल द्वारा लगाई गई । पीएचसी डांसरोली पर 80 से अधिक लोगो के वैक्सीन लगाई गई जहा एएनएम ममता इधर कांकरा गाँव में एएनएम मंगेज सीएचए विक्रम द्वारा प्रथम 18 प्लस 45 प्लस के अधिक उम्र के 70 डोज लगाई गई। डांसरोली पीएचसी में एएनएम ममता , सीएचए ओमप्रकाश कीलका ,सीएचए धर्मवीर मीणा द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य किया गया।
और नया पुराने