मरूधर आईना
राज्य सरकार के बहुउद्देशीय कार्यक्रम में अनेक लाभ पाकर कृष्णा देवी अत्यंत प्रफुल्लित नज़र आई और राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रशासन गाँवो के संग अभियान में
दांतारामगढ़(सीकर)। लिखमा का बॉस कृष्णा देवी पत्नी नाथू राम वर्मा जाति बलाई जो ग्राम लिखमाका बास की निवासी है। कृष्णा देवी के पति की मृत्यु लगभग 10 साल पहले हो गई थी । कृष्णा देवी के दो पुत्र और 1 बेटी है। परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत ही दयनीय है। परिवार के पास रहने का आवास नही है। इतने बड़े परिवार को वर्षों से एक कच्चे झोंपड़े में पालकर गुजर बसर कर रही थी । राज्य सरकार के प्रशासन गाँवों के संग अभियान के बारे में जानकारी मिलने पर महिला ने शिविर में सम्पर्क किया गया। विभिन्न विभागों के कार्मिको
ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए आपसी समन्वय से मौक़े पर ही महिला को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया जाकर उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार मीणा,विकास अधिकारीदुर्गा देवी ढाका और तहसीलदार विपुल चौधरी की उपस्थिति में आवास की नीव रखी गई। साथ ही आवासीय भूमि का पट्टा जारी किया गया व शौचालय निर्माण की स्वीकृति भी जारी की गई ।इसके अतिरिक्त रोज़गार का लाभ देने के उद्देश्य से जॉब कार्ड जारी किया गया । मौक़े पर ही बिजली का कनेक्शन जारी किया गया। गाँव के भामाशाह ने प्रेरित होकर बिजली कनेक्शन की डिमांड राशि शुल्क जमा करवाया ।
राज्य सरकार के बहुउद्देशीय कार्यक्रम में अनेक लाभ पाकर कृष्णा देवी अत्यंत प्रफुल्लित नज़र आयी और राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags
dataramgarh