दांता की बेटी ममता कुमावत राष्ट्रीय सीनियर फुटबॉल टीम में शामिल


मरूधर आईना

दांता की बेटी ममता कुमावत राष्ट्रीय सीनियर फुटबॉल टीम में शामिल

जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष बीएल मील ने बताया

दांतारामगढ़ ,राष्ट्रीय महिला सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप दांता की बेटी ममता कुमावत का चयन टीम में हुआ है। जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष बीएल मील ने बताया कि दांता निवासी ममता कुमावत पुत्री परमेश्वर लाल कुमावत का राष्ट्रीय सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप की राजस्थान की टीम में हुआ है जो केरल में होने वाली चैंपियनशिप राजस्थान की ओर से खेलेंगी। ममता के चयन पर जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष सुभाष महरिया, सचिव महेंद्र कुमार सहित दांता कस्बे के कस्बे वासियों ने बधाई प्रेषित की है। कस्बे वासियों का कहना है कि सीकर जिले में एकमात्र खिलाड़ी का चयन दांता की बेटी का हुआ है जो कि कस्बे वासियों के लिए गर्व की बात है।
और नया पुराने