तेरापंथ महिला मंडल द्वारा कार्यशाला के कार्यक्रम आयोजित



तेरापंथ महिला मंडल द्वारा कार्यशाला के कार्यक्रम आयोजित 

( माणकमल भंडारी )

जोधपुर  ।

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में स्थानीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा गुलाब नगर के पारसनाथ जैन मंदिर में मुनि तत्वरूचि म सा के सानिध्य में अनेकांत कार्यशाला व नीवी तप के कार्यशाला के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुनि ने नवकार मन्त्र से की । तेरापंथ महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण किया गया। मुनि तत्वरूचि म सा ने अपने मंगल उध्बोधन में अनेकान्त शब्द के अर्थ को समझाते हुए कहा कि हमारे जीवन शैली का अभिन्य अंग बना लेना चाहिए । इससे हम जीवन की हर समस्या को आसानी से सुलझा सकते है। हमें जीवन में अनेकान्त से अपने परिवार में मधुरता भी ला सकते और हमारे आसपास के वातावरण को भी शांत रख सकते है। मुनि संभव कुमार म सा ने एक गीतिका के माध्यम से अनेकान्त से कैसे हम जीवन को सार्थक बना सकते है, इस विषय पर सारगर्भित प्रवचन दिया ।  इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता मंजू जैन ने हाथी की कहानी से बहुत ही शानदार तरीके से अनेकान्त की सार्थकता को बताया । अनेकान्त की क्या महत्वता है, इस विषय पर भी अपने विचार व्यक्त किये । सरदारपुरा सभा के मंत्री महावीर चौपड़ा ने भी इस विषय पर अपने विचारों की प्रस्तुति दी। जोधपुर तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा सरिता कांकरिया ने सभी का स्वागत व अभिनंदनं किया।  इस कार्यक्रम में सरदारपुरा सभा अध्यक्ष माणकमल  तातेड़, महिला मंडल परमार्शिका आशा सिंघवी, मौसमी तातेड़, चंद्रा कोठारी, महिला मंडल कोषाध्यक्ष इंद्रा चोपड़ा आदि सभी बहनो के साथ महिला मंडल की बहनो की उपस्थिति रही ।नीवी तप में लगभग 121 बहन भाईयों ने भाग लिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन महिला मंडल की उपाध्यक्ष मोनिका चोरड़िया ने किया।
और नया पुराने