साधु संतों के सानिध्य में हुआ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन

साधु संतों के सानिध्य में हुआ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन

-रेवतड़ा में हुई हनुमानजी मंदिर की प्रतिष्ठा

 मरुधर आईना /

सायला । निकटवर्ती रेवतड़ा ग्राम में मेघवाल समाज द्वारा नवनिर्मित हनुमानजी मंदिर की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुक्रवार को समापन हुआ। महोत्सव के तीसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। वही महिलाओं की ओर से मंगल गीत के साथ ढोल धमाकों के साथ गुलाल उड़ाया साथ ही नवीन मंदिर में शुभ मुहर्त में साधु संतों के सानिध्य में भव्य गाजे बाजे के साथ हनुमानजी मूर्ति स्थापना, कलश स्थापना ध्वजारोहण के साथ फले चुनड़ी के साथ हेलीकॉप्टर से मंदिर शिखर पर पुष्प वर्षा म आयोजन के साथ महोत्सव का समापन हुआ। 

फूलों से सजा मंदिर

रेवतड़ा ग्राम में मेघवाल समाज द्वारा आयोजत तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समापन के दौरान हेलीकॉप्टर से मंदिर पर पुष्प वर्षा की गई वही जयकारो के घोष लगाए गए ।


शिखर पर हुआ ध्वजारोहण

रेवतड़ा ग्राम में मंदिर शिखर पर शुक्रवार को लाभार्थी परिवार की ओर से शिखर पर जयकारो के साथ ध्वजारोहण किया गया। वही ध्वजारोहण को लेकर लाभार्थी परिवार सहित समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में मंदिर आए जिसके बाद साधु संतों के सानिध्य में समापन हुआ।

इनका रहा पावन सानिध्य

रेवतड़ा ग्राम में मेघवाल समाज के हनुमानजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर आचार्य श्रीराम प्रकाश महाराज उत्तम आश्रम जोधपुर, शंभु नाथ सैलानी चंचल प्राग मठ बाड़मेर, बालक नाथ महाराज ढालोप पाली, महंत गणेशनाथ शिवनाथ आश्रम सांचौर, महंत शिव नाथ रामचन्द्रजी आश्रम मंडार, महंत नेमिनाथ नोसर मठ सिणधरी, महंत अमराराम रणजीत आश्रम बालोतरा, नारायणनाथ महाराज ओम गुरुदाता आश्रम चरली, महंत मोहनगिरी खारिया मीठा आश्रम , दौलतराम मेड़ता, प्रकाशनाथ महाराज धानसा, साध्वी पंकु बाई पूरण सहित साधु संतों के सानिध्य में तीन दिवसीय हनुमानजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन हुआ।
और नया पुराने