साईकिल मिली तो बेटीयों के खिल उठे चेहरे


साईकिल मिली तो बेटीयों के खिल उठे चेहरे

जालौर स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवरानी में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना योजना नि शुल्क साइकिल वितरण के कार्यक्रम के तहत सत्र 2021-22 कक्षा 9वी छात्राओं को  नि शुल्क 53 साईकिल स्थानीय विधायक छगन सिंह राजपुरोहित के उपस्थित में वितरित कि गई,ओर बालिकाओं को प्रोत्साहित किया।इसी अवसर पर भामाशाह मुकेश सिंह राजपुरोहित द्वारा बालिकाओं को N-95 मास्क वितरण किए! साईकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे!इस अवसर पर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित संरपच पिराराम देवासी  उप सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह मंडलावत पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जगदीश चौधरी स्थानीय प्रिंसिपल मनोज कुमार  एवं ईश्वर सिंह गोवीन्द सुथार राण  सिंह रेवत सिह गोपाल सिंहस्थानीय विधालय स्टाप अभिभावक व स्थानिय ग्रामीण मौजूद रहे एवं सभी ने कोरोना गाइड लाइन पालन करते हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।
और नया पुराने