कथा की विशाल तैयारियों को लेकर हुई विशेष बैठक महामण्डलेश्वर के सानिध्य में कार्यकर्ताओं को सौंपी अलग-अलग जिम्मेदारी
प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी ममता के श्रीमुख से होगा कथा का वाचन
मरुधर आईना
जोधपुर। गो चिकित्सालय, जोधपुर में हिन्दू लखारा परिवार द्वारा अपने पूर्वजों की पुण्य स्मृति में आयोजित महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज के सानिध्य में पीड़ित गोवंश हितार्थ विशाल श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियां जोर शोर से चल रही है।
कथा प्रभारी श्रवण सैन ने बताया कि 16 दिसंबर को आयोजित होने वाली विषाल भागवत कथा हेतु महामण्डलेश्वर के सानिध्य में एक विशेष मिटिग लेकर कथा में आने वाले मुख्य विशिष्ट अतिथि व संतो हेतु विशेष व्यवस्था, वाहन पार्किंग व्यवस्था, अस्थाई शोचालय, चाय, पानी, भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था संबंधित कार्य कार्यकर्ताओं को सौंपे गये। भीड़ को नियंत्रित करने हेतु 50 कार्यकर्ताओं की टीम को व्यवस्था सौंपी गई।
इसके साथ ही पंडाल में भक्तों के सुविधार्थ हेतु 2 बड़ी एल.ई.डी भी लगाई जायेगी। देवी ममता के लिए विशेष व्यासपीठ को अलग-अलग डेकोरेशन की वस्तुओं से सजा कर तैयार किया जायेगा।
कथा प्रभारी सेन ने बताया कि दूर दराज से आने वाले संतों एवं भक्तों हेतु भोजन, चाय, अल्पाहार व आवास की सुविधा निःशुल्क रहेगी तथा जोधपुर क्षेत्र के आस-पास से आने वाले श्रद्धालुओं सुविधार्थ 25-30 छोटे वाहन व बसों की भी व्यवस्था की जायेगी।
Tags
Jodhpur