चैनाराम ने आपसी सहमती से बंटवारा कर पुत्रों में बांट दी पैतृक जमीन




चैनाराम ने आपसी सहमती से बंटवारा कर पुत्रों में बांट दी पैतृक जमीन

जालोर  में प्रशासन गांवो के संग अभियान 2021 के तहत ग्राम पंचायत हरियाली में आयोजित शिविर में खातेदार चैनाराम बिश्नोई निवासी, हरियाली ने श्रम एवं राजस्व राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई के समक्ष उपस्थित होकर परिवेदना प्रस्तुत कर निवेदन किया कि मेरे नाम ग्राम हरियाली में 13.08 हैक्टर भुमि आयी हुई है। मेरे पांच पुत्र है, परन्तु पैतृक भुमि मेरे अकेले के नाम है। जिससे मेरे पांच पुत्र सरकारी योजना से वंचित है, यह भुमि में मेरे जीवन काल में ही मेरे पुत्रों को देना चाहता हुं। इस पर पटवारी घमाराम ने त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए आपसी सहमति से पिता पुत्र का बंटवारा प्रस्ताव कर तहसीलदार रामस्वरूप जौहर से स्वीकृत करवाकर राजस्व रेकर्ड में चैनाराम वल्द सुजाराम, के पांचों पुत्र पुनमाराम, बलवन्ताराम, व राकेश कुमार वल्द राजुराम, पालुदेवी पत्नी राजुराम, बुधाराम वल्द चैनाराम, नैनाराम वल्द चैनाराम, के नाम इन्द्राज कर अलग-अलग जमाबंदी की नकल प्रदान की गई, इस पर चैनाराम पुत्र सुजाराम व इनके पांचों पुत्रों ने खुशी जाहिर करते हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान की प्रशंसा की। शिविर में आपसी सहमति से बटवाड़े 22, म्यूटेशन 250, नाम सम्मानजनक 400, जॉब कार्ड 14, जन्म-मृत्यु 27, आवासीय भूमि पट्टे 105, जन आधार 4, रोडवेज पास 19, पालनहार 5, बिजली कनेक्शन 8, नये मीटर 2, सरस डेयरी सदस्य 2, सोसायटी सदस्य 20, सहित विभिन्न अन्य कार्यों का शिविर स्थल पर निस्तारण किया गया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook