*मेघलासियां मे नव विवाहित जोडे को शुभकामनाएँ व आशीर्वाद देने आये -डा ध्यानाराम वेदांताचार्य महाराज*




*मेघलासियां मे नव विवाहित जोडे को शुभकामनाएँ व आशीर्वाद देने आये -डा ध्यानाराम वेदांताचार्य महाराज*

मरुधर आईना/बम्बोर

राजपुरोहित समाज के गादीपति ब्रह्मर्षि ब्रह्मचारी सन्त तुलछारामजी महाराज के परम शिष्य डा ध्यानाराम वेदांताचार्य महाराज  जी नव विवाहित ओमप्रकाश राजपुरोहित  मेघलासियां को शुभकामनाएँ व आशीर्वाद प्रदान करने उनके गाव मेघलासियां पधारे  । इस अवसर पर परिवार द्वारा वेदांताचार्य महाराज का पुष्प वर्षा व डोल नगाडो के स्वागत किया गया इस दौरान गाव मोजीज लोग उपस्थित रहे । इस दोरान डा ध्यानाराम वेदांताचार्य महाराज सम्बोधित करते हुए कहा कि सदैव भाई भाई परिवार में बिना राग द्वेष के साथ रहना चाहिए ।परिवारो मे आपस मे सहयोग व स्नेह बना रहना चाहिए साथ   ही कुलगुरु खेताराम जी महाराज के बताये मार्ग पर चलकर जीवन का कल्याण करना चाहिए साथ ही वेवाहिक जीवन के लिए शुभकामनायें दी ।इस अवसर पर भवरसिह, शिवसिह , पर्वतसिह ,गोपालसिह , सुरेन्द्रसिंह ,धनसिंह, विजयसिह, राजुसिह ,रेवतसिह  मेघलासियां,  डा लालसिह जावला,  बलदेवसिह सरवडी ,विशनसिह घंटियाला, बजरंगसिह बडली, बाबुसिह, हनुमानसिह बम्बोर , स्वरूपसिह, इन्द्रसिह मेघलासियां आदि लोग उपस्थित रहे ।
और नया पुराने