मरूधर आईना
कुचामन सिटी
लायन्स क्लब मकराना एवं लिओ क्लब, मकराना के तत्वावधान में दिनांक 12 दिसम्बर, 2021 रविवार को *श्री पांचूराम गिटाला* के जन्मदिन पर उनके सौजन्य से युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति द्वारा नवनिर्माण विशाल गौवँश सेवा केन्द्र गोपाल गौशाला मंगलाना रोड़ पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया ।
शिविर प्रात: 9:00 बजे से प्रारम्भ हो गया । शिविर में रक्त संग्रहण करने के लिए विद्यापति ब्लड बैंक अजमेर , शन्ति ब्लड बैंक , की टीम द्वारा सेवाएं दी गयी और रक्त संग्रहण का कार्य किया गया । रक्तदान के लिए मकराना बोरावङ सहित गच्छीपुरा, बेसरोली, परबतसर, बिदियाद, कालवा, जूसरी, कुचामन कई गांवों से बङी संख्या में रक्तदाता उपस्थित हुए ।
शिविर में बङी संख्या में महिलाओं, युवतियों ने भी रक्तदान किया ।
शिविर में ब्लड बैंक द्वारा 330 रक्तवीरों के रक्त की जांच की गयी एवं *316रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान* किया गया ।
शिविर को सफल बनाने में जीवनदाता ब्ल्ड ग्रुप, युवा हिन्दू गौरक्षा सेवा समिति आदि संस्थाओं के कार्यकर्ता, रक्तदाता, समाज प्रतिनाधियों का विशेष सहयोग रहा ।
लायन्स क्लब एवं लिओ क्लब के सदस्यों ने सुबह से ही शिविर की व्यवस्थाओं को संभाल रखा था ।
मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया व पूर्व विधायक श्रीराम भींचर , गौ सेवा समिति के संरक्षक ठाकुर मोहन सिंह चौहान, लायंस क्लब अध्यक्ष महावीर पारीक, घासीराम भाकर , प्रमेराम मुरावतिया ,विजय लड्डा , भागूराम आंवला,कमल महेश्वरी , लक्ष्मण घिटाला, मोहम्मद रियाज, प्रमेराम खोखर , की शिविर में गरिमामय उपस्थिति रही, उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया साथ ही लाॅयन्स क्लब, मकराना के रक्तदान के क्षैत्र में उल्लेखनीय योगदान की प्रशंसा भी की, शिविर में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और समस्त व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया ।
इसी के साथ तालूका विधिक सेवा समिति, मकराना के सदस्यों ने भी शिविर में अपनी सेवाएं दी एवं रक्तदान करने पहुंचे और शिविर का अवलोकन किया और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने पधारे सभी बन्धुओं, महिलाओं, युवतियों एवं बच्चों को मास्क का वितरण किया गया । रक्तदान शिविर में युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति के संस्थापक पूरणमल(सुरेश कुमावत),अंकित तँवर , अध्यक्ष मनीष सांखला , सचिव व उपसरपंच जुसरी प्रवीण चौहान , श्याम सिंह गुणवती , रवि प्रजापत, गौतम शर्मा आदि सदस्ये व समिति के पशुधन सायहक व कर्मचारियों ने रक्तदान किया है।
साथ ही नियमित रक्तदान करने वाले 316रक्तवीरों का भी सम्मान किया गया ।इसके साथ ही लिओ क्लब अध्यक्ष अभिषेक तंवर, सहित लिओ क्लब की पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने शिविर की समस्त व्यवस्थाओं को पूर्ण व्यवस्थित रूप से संपादित किया और अपनी सेवाएं भी दी । क्लब की ओर से इनका विशेष आभार किया गया है । इस मौके पर अशोक कुड़ी , शंकर सौलंकी , राकेश चौहान , अरुण सौलंकी , सीए राजीव सौलंकी , प्रवीण तँवर , चूनीलाल भाकर , गणेश कुमावत , संजय नन्हे ,
Tags
Kuchaman