लूणी विधायक महेन्द्रसिंह विश्नोई ने निवास स्थान पर की जनसुनवाई



केरु जोधपुर
मरुधर आईना


लूणी विधानसभा क्षेत्र के अनेक  गांवो के ग्रामीणों की लूणी  विधायक महेंद्रसिंह विश्नोई ने आज अपने निवास स्थान राम भवन पर जन सुनवाई की ग्रामीण अपने क्षेत्र के विकास कार्य को लेकर विधायक के पास पहुँचे । इस दौरान  विधायक ने लोगो की समस्या सुनकर संबंधित अधिकारियों को फोन कर समाधान के दिशा निर्देश दिए। विकास कार्यों के प्रस्ताव भी लिये । लूणी विधायक महेन्द्रसिंह विश्नोई ने कहा कि लूणी क्षेत्र के विकास कार्य में किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी । आने वाले 2 वर्षों में विकास की गंगा बहेगी, पिछले 3  वर्षों में कोरोना  की विकट परिस्थितियों में भी क्षेत्र में अनेक विकास कार्य हुआ । सङक,चिकित्सा,बिजली पानी व  शिक्षा क्षेत्र  में लूणी मे बहुत काम हुए । आगे भी चहुंमुखी विकास के लिए पूरे प्रयास किए जाएँगे। ईस दौरान लूणी विधायक महेंद्रसिंह विश्नोई,पूर्व विधायक मलखानसिह विश्नोई,पूर्व पीसीसी सदस्य परसराम विश्नोई,गोपाराम,सरवणसिंह सिसोदिय,देवाराम विश्नोई,बहादुरसिह ,महावीरसिह सिसोदिया सहित गाँव के ग्रामीण मौजूद थे ।
और नया पुराने