कलश यात्रा के साथ भागवत कथा आज से शुरू महामण्डलेश्वर के सानिध्य में निकलेगी कलश यात्रा
प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी ममता के मुखारविंद से सप्त दिवसीय भागवत कथा का होगा वाचन
मरुधर आईना
जोधपुर। गो चिकित्सालय, जोधपुर में हिन्दू लखारा परिवार द्वारा अपने पूर्वजों की पुण्य स्मृति में आयोजित पीड़ित गोवंश हितार्थ विशाल भागवत कथा का शुभारम्भ आज भव्य कलश यात्रा के साथ होगा।
कथा प्रभारी श्रवण सैन ने बताया कि कथा से पूर्व गो चिकित्सालय के संस्थापक महामण्डलेश्वर कुशालगिरी महाराज के सानिध्य में विशाल कलश यात्रा निकलेगी जो ठाकुरजी का मंदिर, ग्राम रलावास से प्रारम्भ होकर गाजे-बाजे के साथ कथा स्थल तक पहुंचेगी। जिसका ड्रोन द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया जायेगा तो दूसरे ड्रोन कैमरे से पूरी कलश यात्रा की विडियो शुटिंग होगी।
सैन ने बताया कि सात दिवसीय कथा आज 16 दिसम्बर से शुरू होकर 22 दिसम्बर तक चलेगी, जिसका वाचन प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी ममता के मुखारविंद से होगा। कथा समय दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रहेगा, जिसका लाइव प्रसारण 'देवी ममता' यूट्यूब चैनल पर किया जायेगा।
कथा में वृन्दावन की सुप्रसिद्ध संगीत मण्डली विभिन्न स्वर यंत्रों द्वारा कथा को संगीतमय् रूप प्रदान करेगी। जसवन्तगढ़ की प्रसिद्ध झाँकी टीम द्वारा प्रसंगानुसार मनमोहक दिव्य सजीव झांकियों की प्रस्तुतिकरण दिया जायेगा। काशी विश्वविधालय के अनुभवी एवं वेदाचार्य द्वारा मंच संचालन किया जायेगा।
Tags
Jodhpur