महामण्डलेश्वर के सानिध्य में हुआ पोस्टर का विमोचन
सात दिवसीय विशाल भागवत कथा 16 दिसंबर से शुरू
कथा वाचिका देवी ममता के मुखारविंद से कथा का होगा वाचन
मरुधर आईना
जोधपुर। गो चिकित्सालय, जोधपुर में हिन्दू लखारा परिवार द्वारा अपने पूर्वजों की पुण्य स्मृति में आयोजित पीड़ित गोवंश हितार्थ विशाल श्रीमद् भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया। कथा प्रभारी श्रवण सैन ने बताया कि महामण्डलेश्वर के सानिध्य व अनेक गोभक्तों की उपस्थिति में भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन किया गया। साथ ही पोस्टर ग्रामीण क्षेत्र में लगाये जाने हेतुु प्रदान किये। विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय, जोधपुर में 16 दिसम्बर को भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारम्भ होगा, जिसमें महिलाएं सिर पर कलश धारण करेगी। कथा का वाचन प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी ममता के मुखारविंद से होगा। कथा प्रभारी ने बताया कि कथा 16 दिसम्बर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी। कथा का समय 12 से 4 बजे तक रहेगा जिसका लाइव प्रसारण 'देवी ममता' यूट्यूब चैनल पर किया जायेगा। इस सप्त दिवसीय कथा हेतु दुर दराज से आने वाले भक्तों के लिए भोजन, चाय, नाश्ता व ठहरने की उत्तम व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।
Tags
Jodhpur