भूति में तीन दिवसीय रात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में नोवी बनी विजेता



भूति में तीन दिवसीय रात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में नोवी बनी विजेता

निकटवर्ती भूति गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय रात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन नोवी की टीम ने भूति को हराकर विजेता बनी। गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में 18 टीमों ने भाग लिया हैं। शुक्रवार को प्रतियोगिता का फाइनल भूति और नोवी की दोनों टीमों के बीच खेला गया। जिसमें रोमांचक फाइनल मुकाबले में नोवी ने भूति को 20-19 से हराया। प्रतियोगिता के बाद समापन समारोह में मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि लाखाराम देवासी, अध्यक्षता समाजसेवी भंवरलाल माली, विशिष्ट अतिथि भूति चौकी प्रभारी किशनाराम विश्नोई, भारतीय जनता युवा मोर्चा चांदराई मंडल अध्यक्ष रामदेव सिंह भोमिया, प्रधानाचार्य वजाराम सोलंकी एवं भामाशाह नारायण लाल मौजूद रहें। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11 हजार नकद व ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 5100 रुपए नकद व ट्रॉफी तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को मैडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। फाइनल मुकाबले में वरिष्ठ अध्यापक बाबूलाल पारंगी ने रैफरल की भूमिका निभाई। इस मौके पर व्याख्याता छोगाराम माधव, वरिष्ठ अध्यापक मोहनलाल, कांस्टेबल निरंजन सिंह, रमेश हरिजन, अशोक कुमार जोकरवाल, किशोर आदिवाल, रमेश सेन, मोतीलाल माली, मुकेश आदिवाल सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
और नया पुराने