राउमा विद्यालय भूति में छात्राओं को नि:शुल्क साइकिलें वितरण की गई



राउमा विद्यालय भूति में छात्राओं को नि:शुल्क साइकिलें वितरण की गई

साइकिल पाकर खुश नजर आई राजकीय बालिकाएं

निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूति में सत्र 2021-22 की दसवीं कक्षा की 23 छात्राओं को शुक्रवारवार को नि:शुल्क साइकिलें वितरण की गई। कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य वजाराम सोलंकी, मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत भूति सरपंच प्रतिनिधि लाखाराम देवासी, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति भूति पुलिस चौकी प्रभारी किशनाराम विश्नोई ने की। इस दौरान प्रधानाचार्य वजाराम सोलंकी ने कहा कि राज्य सरकार बालिकाओं को साईकिल देखकर बालिकाओं को प्रोत्साहन कर रही है। इन साइकिलों का बालिकाओं द्वारा सही से उपयोग करना चाहिए। कई बार देखा जाता है कि बालिकाओं की साइकिल किसी अन्य को दे दी जाती है। जो कि गलत है परिवार के लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के लिए वह हर समय तत्पर रहती है। वही विशिष्ट अतिथि लाखाराम देवासी एवं चौकी प्रभारी किशनाराम विश्नोई ने बालिकाओं को साईकिल रूपी प्रोत्साहन के बदले अच्छे परीक्षा परिणाम लाने का आग्रह किया। सरकार की योजना में निःशुल्क साइकिल मिलने से बालिकाओं के चेहरे दमक उठे। इस दरम्यान छात्राओं ने कहा कि भविष्य में कड़ी मेहनत कर परिवार, गांव का नाम पढ़ाई के दम पर रोशन करेंगी। इस मौके पर व्याख्याता उगमदान रतनू, रमेश कुमार, छोगाराम, शारीरिक शिक्षक वर्गिस थॉमस, वरिष्ठ अध्यापक मोहनलाल, महेंद्र सिंह, बाबुलाल, धर्मेन्द्र सिंह, विजयपाल सिंह, जुगराज, चमन मैडम, कार्यावाहक सहायक कमलेश कुमार, ललिता गोस्वामी, पंचायत सहायक मांगीलाल कुमावत, जैसाराम, कालाराम समेत कई ग्रामीण मौजूद रहें।
और नया पुराने