मरूधर आईना
राज्य सरकार द्वारा अभियान से निकल रहा दर्जनों वर्षों से परेशानियों का हल
पट्टे मिलते ही ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे ।
मुआना ग्राम पंचायत में 190 पट्टे मिले
कुचामन सिटी
नावां शहर के निकटवर्ती मुआना ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के अधीन शिविर का आयोजन गुरुवार को ग्राम पंचायत मुआना में आयोजित किया गया l इस अवसर पर उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने शिविर का अवलोकन कर दिशा निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी ब्रह्म लाल जाट ने बताया कि शिविर के दौरान आबादी भूमि पट्टे 190, जॉब कार्ड 92, पीएम आवास योजना ग्रामीण स्वीकृति 4, जन्म मृत्यु पंजीकरण 584, बटवारां 12, राजस्व रिकार्ड में शुद्धिया 260, नामांतरण 185, राजस्व प्रतिलिपियां 550, रास्ते के प्रकरण 3, सीमाज्ञान 26, जाती, मूल निवास और अन्य प्रमाण पत्र 125, सैनिक पहचान पत्र 1, मर्दा नमूना संग्रहण 100, कृषि यंत्र प्रशासनिक स्वीकृति 1, फार्म पौंड 1, तार बंदी प्रशासनिक स्वीकृति ३, साहित्य वितरण 160, रोडवेज वरिष्ठ नागरिक कार्ड 25, विशेष योग्यजन कार्ड 6 वितरित किए गए। शिविर के दौरान आयुर्वैदिक विभाग की ओर से रोग प्रतिरोध क्वाथ पिलाया गया जिसमे 275 लोग लाभान्वित हुए इसके साथ ही 162 व्यक्तियों का आयुर्वेद उपचार कर औषधि वितरित की गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 135 व्यक्तियों को चिकित्सा परामर्श दिया गया तथा 75 व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण किया गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से 4 वर्धजन का पेंशन बनाया गया। आईसीडीएस की से प्रत्येक केंद्र पर 3 से 6 वर्ष के बच्चो को 70 बेग वितरित किए गए। शिविर में पशुपालन विभाग एवं विद्युत विभाग की ओर से भी सिंगल फेज मीटर बदलना, सिटी लाइन में अंडर पोल लगाया गया। शिविर में नांवा उपखंड अधिकारी ब्रह्म लाल जाट, विकास अधिकारी रामनिवास कुमार जाट,
तहसीलदार सतीश राव, मुआना सरपंच श्योपाल जाटोलिया,राजलिया सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार सोनी,भूनीसरपंच प्रतिनिधि जैसाराम जाट,
पटवारी राजकिशोर यादव,अशोक डबरिया,नन्दकिशोर धायल, मुआना सरपंच प्रतिनिधि संपत रैगर,अमर सिंह चौहान सहित अनेक जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहे।
Tags
Kuchaman