सुरेरा में उपस्वास्थ्य केंद पर लगाई गई। 47 कोरोना प्रतिरक्षक वैक्सीन।


मरूधर आईना

सुरेरा में उपस्वास्थ्य केंद पर लगाई गई।
 47 कोरोना प्रतिरक्षक वैक्सीन।


सुरेरा। सुरेरा में उप स्वास्थ्य केन्द्र सुरेरा में शुक्रवार को 18 प्लस एवम 45 प्लस के अधिक उम्र के लोगों को कोविशील्ड की प्रथम एवम द्वितीय डोज लगाई गई। सीएचए प्रियंका शर्मा 
 ने बताया कि कोविशील्ड की प्रथम डोज एवम द्वितीय डोज पहले आओ पहले पाओ से लगाई गई । टीकाकरण सत्र में सुरेरा में 47 द्वितीय डोज लगाए गई जहा सीएचए प्रियंका शर्मा ने वैक्सीन का कार्य किया। इस दौरान सीएचए प्रियंका शर्मा, आशा सहयो गिनी पार्वतीदेवी ,आशा सहयोगिनी कमला देवी, टीकाकरण में सहयोग किया ।
और नया पुराने