सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यमी उन्मूखी जागृति कार्यशाला का हुआ आयोजन
दातारामगढ़
दांतारामगढ़ । श्री कल्याण विमेन वेल्फेयर सोसाइटी दांतारामगढ़ ने ग्राम सुरेरा में ग्रामीण महिलाओं, बेरोजगारो और युवा-युवतियों के हुनर विकास एवं उन्हें रोजगार सृजन हेतु सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यमी उन्मुखी जागृति कार्यशाला का आयोजन किया । रिसोर्स- ज्योति कुमावत एनवाईएस ब्लॉक दॉतारामगढ, परियोजना निदेशक परमानन्द कुमावत एवं मनीषा रैगर मनरेगा ने इस योजना की विस्तृत जानकारी दी, आपने बताया
कि एक लाभार्थी अपना पंजीयन करवाते हुए पीआई श्री कल्याण विमेन वेल्फेयर सोसाइटी उन्हें निःशुल्क सिलाई, पार्लर, कम्यूटर एवं नेट वर्किंग का प्रशिक्षण उपलब्ध करवायेगी। प्रशिक्षण उपरान्त लाभार्थी के खाते में 1500रू मंत्रालय जमा देगा। तथा 50,000 से 5,00,000 तक ऋण भी उपलब्ध करवायेगा। इस अवसर पर
कैच रैन की शपथ भी बाबुलाल कुमावत संरक्षण ने सभी को दिलवाई।
Tags
dataramgarh