बोरवाडा। अभाविप के नगर मंत्री रमेश चौधरी व नगर उपाध्यक्ष जोइतारामजी ने बोरवाडा बालार नाडी मे चल रहे नरेगा कार्य का निरीक्षण किया, कुछ समय पहले बालार नाडी में मामा जी के मंदिर में वृक्षारोपण किया था, लेकिन वहा तारबंदी होने के उपरांत भी आवारा पशुओं के कारण वृक्ष असुरक्षित थे,इसलिए नगर उपाध्यक्ष जोइताराम जी ने कुछ समय पहले पिंटूसिंह जी को इस बात से अवगत कराया था, उनके तत्पश्चात ऊनडी-बोरवाडा के सरपंच ने तारबंदी के चारो और कांटेदार वाड बनाने के लिए नरेगा मजदूरों को लगाया, ताकि वृक्ष सुरक्षित रह सकें, नगर मंत्री ने पिंटूसिंह जी का आभार जताते हुए बताया कि सभी ग्राम वासियों को मिलकर पर्यावरण की सुरक्षा करनी चाहिए। नगर उपाध्यक्ष जोइतारामजी ने बताया कि सेलाराम जी कि देख-रेख मे बहुत ही अच्छे तरीके से शांत वातावरण में मजदूरों द्वारा कार्य किया जा रहा है उन्होंने ग्रामीण मजदूरों को वृद्धजन,विधवा पेंशन योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया, साथ ही साथ बताया कि हमें आत्मनिर्भर बनना चाहिए ना कि अन्य पर निर्भर, नगर मंत्री रमेश चौधरी ने बताया कि आप अपने सभी बच्चों को शिक्षित करें,आपका बेटा/बेटी कितनी पढ़ाई कर रहा हैं विद्यालय में क्या पढा रहे हैं उसके बारे में जाने आज के समय में शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है और अपने बच्चो का एडमिशन सरकारी विद्यालय में हि करवाये,ताकि सरकार से आने वाली हर सुविधा उन्हें मिल सके और यदि विद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत आपके विद्यार्थियों को कोई भी किसी भी प्रकार की असुविधा हो या काम समय पर नहीं हो रहा हो तो तुरंत हमें अवगत करावे ताकि आपकी समस्या का जल्द से हम समाधान करवा सके, साथ ही साथ चौधरी ने कोविड-19 के नए वेरिएंट ओम्रिकोन को ध्यान में रखते हुए उसकी अनुपालना करने के लिए कहा, ताकि कोविड-19 पर विजय पा सके,
Tags
borwada