सवाई माधोसिंहपुरा के अजय सैनी का निशानेबाजी में राष्ट्रीय स्तर पर चयन ग्रामीणों ने दी बधाई



सवाई माधोसिंहपुरा के अजय सैनी का निशानेबाजी में राष्ट्रीय स्तर पर चयन ग्रामीणों ने दी बधाई


मरूधर आईना

 चाकसू उपखंड क्षेत्र के सवाई माधोसिंहपुरा के छात्र अजय सैनी पुत्र शिवनारायण सैनी का निशानेबाजी में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने से पूरे गांव में खुशी का माहौल हो गया।अजय के पिता सरकारी स्कूल में अध्यापक शिवनारायण सैनी ने जानकारी देते हुए बताया की निजी कालेज में आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता में 7 कालेजों की टीमों ने हिस्सा लिया।जिसमें अजय सैनी ने शानदार प्रदर्शन किया।जिसके परिणामस्वरूप निशानेबाजी में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ।राष्ट्रीय स्तर पर चयन की सूचना मिलते ही पूरे गांव सहित आसपास के लोगों ने घर जाकर अजय व माता पिता को शुभकामनाएं दी।अजय ने सफलता का श्रेय माता पिता व कोच को देते हुए कहा की मेरा सपना है की में निशानेबाजी से गांव,क्षेत्र के साथ देश का नाम रोशन करू। जो पूरा होता दिख रहा है।
और नया पुराने