ओबीसी वर्ग भाजपा का सबसे बड़ा वोट बैंक: सोलंकी



मरूधर आईना


जोधपुर देहात दक्षिण ओबीसी मोर्चा के नव मनोनीत जिला प्रवक्ता रामस्वरूप सोलंकी (चौखा) ने बताया  कि संपूर्ण देश में ओबीसी एक ऐसा बड़ा वर्ग हैं जहां पर भारतीय जनता पार्टी के मूल वोट बैंक है इस वर्ग में ज्यादातर स्वरोजगार मध्यम वर्ग के लोग कृषि से संबंधित हैं, मोदी जी ने गांव,गरीब को गणेश मानकर अभी हाल ही में तीनों कृषि कानून बिल वापस लेने तथा चल रही किसान सम्मान निधि योजना, कृषि ऋण और फसल बीमा से लाभान्वित हुए कृषक अपने आप को सुरक्षित व सम्मानजनक स्थिति महसूस कर रहे है। मोदी जी की जन हितेषी सरकार ने विभिन्न वर्ग के लोगों के लिए योजनाओ को क्रियान्वित किया।
वहीं दूसरी ओर राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपनी सरकार बचाने के चक्कर में बढ़ती महंगाई,बिजली भार,पेट्रोल व डीजल के भाव आसमान छू रहे हैं तथा आए दिन अवैध खनन,भर्ती घोटाला और रिश्वतखोरी,गरीब और शोषित वर्ग का शोषण और बलात्कार जैसी घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और विकास कार्य ठप पड़ा है जिससे राजस्थान की जनता बहुत ज्यादा त्रस्त और पीड़ित है।
अब जनता ने  मानस बना लिया है कि आने वाले 2023 में और 2024 में पुनः राज्य और केंद्र में भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी ।।
मैं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश जी पुनिया व ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जी भडाणा एवं जोधपुर देहात दक्षिण के जिलाध्यक्ष श्री जगराम जी विश्नोई तथा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जी तापू,आप सभी द्वारा *मुझ* पर विश्वास जताते हुए संगठन मे *जिला प्रवक्ता* जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए हृदयतल से धन्यवाद एवं हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं !!
और नया पुराने