आर्यन पीजी महाविद्यालय दांतारामगढ़ ने जीता बेडमिन्टन का खिताब


मरूधर आईना

आर्यन पीजी महाविद्यालय  दांतारामगढ़ ने जीता बेडमिन्टन का खिताब


दांतारामगढ़। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालय बेडमिन्टन प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज झुंझूनू में हुआ। इस प्रतियोगिता में सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज झुंझनू व आर्यन पीजी महाविद्यालय दांतारामगढ़ के बीच बेडमिन्टन का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें आर्यन पीजी महाविद्यालय दांतारामगढ़ की टीम विजेता रही। खेल प्रभारी नरेन्द्र कुमावत ने बताया कि खिलाड़ियों ने अनुशासन भाव से खेलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया । बेस्ट प्लेयर का खिताब यशवंत बगड़िया को दिया गया व बेडमिंटन खिलाड़ियों में यशव खेतान, फैजल खान, नरेन्द्र सिंह, हर्षित
खेतान को ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र व मेडल से नवाजा गया । सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज झुंझुनू में समापन समारोह में वक्ताओं ने बताया की शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा अन्तर महाविद्यालय का एकल खिताब बेस्ट प्लेयर यशवंत बगड़िया को दिया। बेडमिन्टन का खिताब से महाविद्यालय में खुशी की लहर छा गई तथा महाविद्यालय के सभी स्टाफ द्वारा विजेता टीम के उज्जवल भविष्य की कामना की।
और नया पुराने