आवश्यकता में किया रक्तदान



आवश्यकता में किया रक्तदान

 जालौर शहर के राजकीय अस्पताल में भर्ती ममता कुमारी के रक्त की कमी होने पर हिंदू युवा संगठन संस्था के कार्यकर्ता पार्षद गीता मीणा को सूचना मिलने पर गीता मीणा ने अस्पताल पहुंचकर कार्यकर्ताओं को बुलाकर रक्त की व्यवस्था करवाई। ममता कुमारी के 3 पॉइंट हिमोग्लोबिन ही था। कार्यकर्ता दीपक कुमार को फोन पर सूचना की जिस पर पहुँच कर अपना रक्तदान किया।  संस्था अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी ने कहा कि हिंदू युवा संगठन टीम द्वारा हमेशा आवश्यकता पर रक्तदान करवाते हैं ।इस अवसर पर हिंदू युवा संगठन संस्था अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी पार्षद गीता मीणा पार्षद दिनेश बारोट नगर उपाध्यक्ष हेमेंद्र सिंह बगेड़िया मदन मीणा कैलाश लैब टेक्नीशियन राजू पिंटू शर्मा सुरेश सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
और नया पुराने