पुजारी के हत्यारों को पकड़ने के लिए एबीवीपी जालौर ने सौंपा ज्ञापन


पुजारी के हत्यारों को पकड़ने के लिए एबीवीपी जालौर ने सौंपा ज्ञापन

जालौर बागोड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के धुम्बडिया कस्बे में स्थित हनुमान जी कुटिया के 72 वर्षीय पुजारी की बेरहमी से हत्या  कर वहा पड़े दान पात्र को अज्ञात हत्यारों वह चोरों द्वारा कर ले गए थे उक्त घटना दिनांक 30 नवंबर की है लेकिन आज दिनांक 3 दिसंबर दोषियों का पता पुलिस बागोड़ा द्वारा नहीं लगाया गया है एवं इस मामले में पुलिस द्वारा शितीलता बरती जा रही है  आम जनता द्धारा प्रशासन को 3 दिन का समय दिया गया था कि वह दोषियों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें लेकिन आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है  इस घटना में एबीवीपी जालौर द्वारा प्रशासन की घोर निंदा की जाती है एवं मांग करते हैं कि दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए अन्यथा हमारे द्वारा जन सामान्य के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । इस मौके पर नगर मंत्री रूपेंद्र सिंह सामुजा सुनील गुजर अजयपाल सिंह कालू सिंह मुकेश मेघवाल नागपाल सिंह  लोकेंद्र सिंह मदन सिंह आदि उपस्थित रहे
और नया पुराने