रामदेवरा में राजपुरोहित समाज की धर्मशाला के लिए दूसरी बैठक आयोजित
अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज विकास संस्थान को धर्मशाला के लिए भूखण्ड सर्मपित
आसोतरा 3 दिसंबर शुक्रवार को ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा के गादीपति संत श्री तुलसाराम जी महाराज कि सद्प्रेरणा से शिष्य वेदांताचार्य डॉ . ध्यानाराम जी महाराज ने रामदेवरा स्थित राजपुरोहित समाज धर्मशाला के लिए दूसरी बैठक आयोजित कि जिसमें बीकानेर संभाग राजपुरोहित समाज द्वारा गजेन्द्रसिंह पुत्र स्व. उम्मेदसिंह के नाम से भूखण्ड खेतेश्वर भवन की रजिस्ट्री अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज विकास संस्थान ब्रह्यधाम तीर्थ आसोतरा के नाम से करवाकर धर्मशाला के लिए सर्मपित की साथ ही बैठक को सम्बोधित करते हुंए वेदांताचार्य डॉ . ध्यानाराम जी महाराज ने बताया कि परम् पूज्य सद्गुरुदेव जी के आदेशानुसार धर्मशाला का कार्य शीघ्र शुरु होगा । रामदेवरा में राजपुरोहित समाज की धर्मशाला बनने से समाज के बंधुओं को ठहरने की उत्तम व्यवस्था मिलेगी , इस अवसर पर सेवा निवृत अति. जिला कलेक्टर मोहनसिंह राजपुरोहित, सेवा निवृत तहसीलदार सुमेरसिंह, झाबरा सरपंच अशोकसिंह, गोरधनसिंह ,भागीरथसिंह, जगदीश सिंह सहित पोकरण में निवास करने वाले राजपुरोहित समाज बंधुओं का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा हैं ।
Tags
AASOTRA