डांसरोली के पैरा एथलीट सुरेश राष्ट्रीय स्तर पर चैम्पियनशिप में भाग लेंगे ।
होंसले बुलंद हो तो दिव्यांगता कोई कमजोरी नहीं है - सुरेश
। दांतारामगढ़ निकटवर्ती डाँसरोली गाँव के सुरेश कुमार बोकोलिया का होने वाले भुवनेश्वर(उड़ीसा)में आयोजित नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में राजस्थान टीम में सीकर जिले के दांतारामगढ़ तहसील के डांसरोली गांव के सुरेश बोकोलिया का चयन हुआ है।
यह चयन 27 नवंबर को जयपुर एसएमएस स्टेडियम में ट्रायल हुआ था, उस ट्रायल में सुरेश राष्ट्रीय स्तर (एसएस 6)के लिए क्वालिफाई हुए ,
यह चैंपियनशिप 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक भुवनेश्वर (उड़ीसा) में आयोजित होगी ।
सुरेश के कोच महेश जी नेहरा ने बताया कि सुरेश राज्य स्तर पर 3 गोल्ड मेडल(जेवलिन थ्रो) जीत चुके हैं, और 2020 में राष्ट्रीय खेलदिवस पर स्वर्ण भारत राष्ट्रीय खेल रत्न सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं ,
सुरेश पढाई करने के साथ-साथ गेम्स को भी अपना समय देते हैं लाइब्रेरी से आने के बाद शाम को गेम्स की तैयारी में लगे रहते हैं,
इसके साथ यह अन्य ओलंपिक गेम्स की भी तैयारी कर रहे हैंl
इस बार पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले रहे हैं उम्मीद है कि मेडल जीत कर अपना व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
सुरेश का सपना है कि वह अपने इंडिया की और से खेले और मेडल जीतकर अपने देश का नाम रोशन करें।
Tags
dataramgarh