नशामुक्ति ओर पर्यावरण से समाज की तरक्की सम्भव - पद्मश्री भाम्भू
जायल - कस्बे के बड़ी खाटू स्तिथ सदगुरु कबीर आश्रम में देवीदास महाराज का सातवां महा परिनिर्वाण दिवस बुधवार को मनाया गया। सदगुरु कबीर आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय टी बोर्ड सदस्य संत नानकदास महाराज के सानिध्य में सातवां महा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में संत सम्मेलन व सत्संग आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। महा परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित
कार्यक्रम में सन्तो द्वारा प्रवचन का वाचन किया गया। कार्यक्रम में आयोजित संगोष्ठी द्वारा नशामुक्ति , पर्यावरण सुरक्षा ,सामजिक समरसता आदि सन्देश दिया गया। कार्यक्रम में हाल ही में राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री सम्मान से सम्मानित पर्यावरण प्रेमी हिम्मताराम भाम्भू ने कहा कि आज के समय मे नशा विनाश की जड़ है । प्रतिदिन नशा बढ़ रहा है जिस कारण अपराध में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है । नशामुक्ति और पर्यावरण सरक्षण से ही देश और समाज की तरक्की ओर गतिशीलता बनी रहती है। नशा करने से व्यक्ति के पैसों की बर्बादी के साथ सामाजिक प्रतिष्ठा भी समाप्त हो जाती है। कार्यक्रम में पद्मश्री भाम्बू द्वारा लोगों से सामूहिक रूप से आह्वान करते हुए नशा नही करने का संकल्प दिलाया।
ओर कहा कि कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी के से काफी लोगो की जान तक चली गयी इसलिए ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए अधिक से अधिक पर्यावरण को बढ़ावा देकर पेड़ लगाने चाहिये जिससे ऑक्सीजन की पूर्ति हो सके ।
कार्यक्रम में केन्द्रीय टी बोर्ड सदस्य संत नानकदास महाराज ने भी नशामुक्ति , समाजसेवा करने हेतु प्रवचन दिए गये। कार्यक्रम मे रमेश चन्द्र काकाणी , भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामानुज शर्मा ,रामदेव राव, रामाकांत शर्मा, जगवीर छाबा , परमवीर सिंह , छोटूराम रिणवा , चेनाराम रिणवा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में सन्त नानक दास महाराज द्वारा भामाशाह नवाब गेसावत का स्वागत किया गया ।
जायल -कबीर आश्रम में महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद अतिथिगण।
Tags
jayal