आज 4 स्थानों पर होगा शिविर का आयोजन



आज 4 स्थानों पर होगा शिविर का आयोजन

जालोर  जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 के तहत 9 दिसम्बर, गुरूवार को 4 स्थानों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि अभियान के तहत 9 दिसम्बर को जालोर पंचायत समिति की देवकी, सायला पं.स. की मेंगलवा, जसवंतपुरा पं.स. की जसवंतपुरा, चितलवाना पं.सं. की टापी ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होगा जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जायेगा।इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत गुरूवार को, नगरपालिका भीनमाल के वार्ड सं. 40 के लिए नगरपालिका परिसर भीनमाल में तथा नगरपालिका सांचौर के वार्ड सं. 2़6 के लिए नगरपालिका कार्यालय सांचौर में शिविर आयोजित होगा।
और नया पुराने

Column Right

Facebook